बारात में जा रहे लोगों से मारपीट,लूट करने का भी आरोप

डेढ़ दर्जन लोगों ने धारदार हथियारों एवं डंडे से की मारपीट

बारात में जा रहे लोगों से मारपीट,लूट करने का भी आरोप

बारात में जा रहे लोगों से मारपीट,लूट करने का भी आरोप

डेढ़ दर्जन लोगों ने धारदार हथियारों एवं डंडे से की मारपीट

पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग


थानाभवन-बारात में शामिल होने जा रहे बारातियों के साथ एक दर्जन से ज्यादा लोगों ने लाठी डंडों एवं धारदार हथियार से मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ितों ने गहने एवं कैश लूटने का भी आरोप लगाया है। पुलिस मामले में कार्रवाई करने में जुटी है।
थानाभवन क्षेत्र के गांव कुतुबगढ़ निवासी रजनीश कुमार ने थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि उनके भतीजे नीटू पुत्र लोकेंद्र की शुक्रवार के दिन शादी थी जिसकी बारात लेकर हम लोग झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव अब्दान नगर में जा रहे थे। बारात की कुछ गाड़ियां बारात के आगे चली गई थी जबकि दूल्हे के भाई रवि कुमार एवं इंदु, सोनू, प्रदीप बाइक पर सवार होकर बारात में जा रहे थे। जैसे ही भनेड़ा बड़ी नहर से पहले पहुंचे तभी अलग-अलग बाइक पर सवार करीब डेड दर्जन लोगों ने डंडे एवं धारदार हथियारों से अचानक हमला बोल दिया। हम पीछे से कार में आ रहे थे तो हमने देखा कि कुछ लोग हमारे लोगो के साथ मारपीट कर रहे हैं। हमने रोकने का प्रयास किया तो हमारे साथ ही मारपीट की गई और शादी में दुल्हन के लिए ले जाने वाले गहने व कुछ रुपए और एक चैन उक्त लोगों ने लूट ली। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। जिसमें घायल व्यक्ति का पुलिस ने उपचार कराया। जबकि तहरीर के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिजनों का कहना है कि मौके से उन्होंने दीपक नाम के एक व्यक्ति को पड़कर पुलिस को सौंप दिया था। इस संबंध में थाना प्रभारी सतीश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि शादी से एक दिन पहले घर पर डीजे बज रहा था जिसमें दीपक नाम का लड़का लड़कियों के बीच में नाच रहा था। घर वालों ने इस बात का विरोध किया था। जिस पर दीपक नाराज हो गया था और उक्त लोग भी बारात में जा रहे थे। जहां रास्ते में नाराजगी के चलते दीपक पक्ष ने उक्त लोगों के साथ मारपीट की है। लूट संबंधित कोई मामला नहीं है। आपस का झगड़ा था जिसमें जांच कर कार्रवाई की जा रही है।