बछरावां विधानसभा की कई ग्राम सभाओ में नुक्कड़ सभाएं कर प्रियंका गांधी ने क्षेत्र की जनता में भरा जोश
रमेश बाजपेई
बछरावां रायबरेलीl देश की सबसे वी आईपी सीट कहीं जाने वाली रायबरेली में इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी राहुल गांधी के नाम का ऐलान जब से कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए किया है,तब से उनकी बहन प्रियंका गांधी अपने भाई के चुनावी रथ की सारथी बनते हुए विभिन्न चुनावी जन सभाएं कर रायबरेली की जनता में जोश एवं उत्साह भरने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही हैl बता दें इसी क्रम में बुधवार को प्रियंका गांधी ने क्षेत्र के रानीखेड़ा मे रोड साइड रिसेप्शन, तिलेडा में नुक्कड़ सभा, बछरावां कस्बे की लकड़ी मंडी में नुक्कड़ सभा, राजामऊ में रोड साइड रिसेप्शन, इचौली मे नुक्कड़ सभा एवं सुदौली में नुक्कड़ सभा कर क्षेत्र की जनता में जोश एवं उत्साह भरने का काम किया। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों की नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने कहां की अगर कांग्रेस की सरकार बनती है तो परिवार की सबसे उम्र दराज महिला को हर वर्ष 100000 रुपये दिया जाएगा और युवाओं को तीन लाख जो खाली पद पड़े हुए हैं सरकार बनते ही उन पदों भर्ती प्रक्रिया तुरंत प्रारंभ की जाएगीl जिससे देश में बेरोजगारी से जूझ रहे युवाओं को रोजगार मिल सकेl साथ ही साथ उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए यह भी कहा कि नेहरू गांधी परिवार का रायबरेली और अमेठी से सदैव जुड़ाव रहा है, इतिहास यह भी बताता है कि 103 साल पहले किसान आंदोलन के दौरान नेहरू जी ने यहीं से अपनी गिरफ्तारी दी थी और वर्तमान की भाजपा सरकार बेरोजगारी, महंगाई, किसानों पर अत्याचार गरीबों शोषितों एवं वंचितों के प्रति अन्याय के मुद्दों पर ध्यान न आकर्षण करके रायबरेली की जनता के बीच में कांग्रेस के प्रति भ्रम फैलाने का काम कर रही हैl