ट्रेन की चपेट में आने से वृद्ध की हुई मौत।
रमेश बाजपेई
बछरावां रायबरेली। थाना क्षेत्र अंतर्गत लखनऊ प्रयागराज रेल खंड पर बुधवार की सुबह एक वृद्ध ट्रेन की चपेट में आ गया। और उसकी मौत हो गई।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकरपोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बता दें संजय नगर मजरे बिशुनपुर गांव के रहने वाले मिथिलेश जैन उम्र 60 वर्ष पुत्र स्वर्गीय ललित जैन किसी काम के सिलसिले में रेलवे लाइन के किनारे किनारे जा रहे थे, इसी दौरान ट्रेन नंबर (04044) हजरत निजामुद्दीन अंबिकापुर एसी सुपरफास्ट समर स्पेशल एक्सप्रेस आ गई जो की नई दिल्ली से लखनऊ,रायबरेली, अमेठी, वाराणसी, बक्सर होते हुए मुजफ्फरपुर बिहार जा रही थी। इसी दौरान मिथिलेश जैन उसकी चपेट में आ गए और वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए तत्काल बछरावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया । हालत गंभीर होने पर चिकित्सक प्रभात मिश्रा ने उन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। रास्ते में ले जाते समय मिथिलेश जैन की मौत हो गई इस बारे में आरपीएफ चौकी प्रभारी दिनेश शर्मा ने बताया कि मिथिलेश जैन रेलवे लाइन क्रॉस कर रहा थे, इसी दौरान ट्रेन की चपेट में आया है जिससे उसकी मौत हुई है । उधर जीआरपी प्रभारी विनोद कुशवाहा ने बताया कि क्योंकि मामला रेलवे पुलिस का नहीं है स्थानीय पुलिस का है इसलिए पोस्टमार्टम की कार्यवाही बछरावां थाना करेगा।