पुलिस मुठभेड़ में गोकशी करने वाला शातिर पैर में गोली लगने से घायल; तमंचा, कारतूस व गोकशी का सामान बरामद
संवाददाता सीआर यादव
अमीनगर सराय। सिंघावली थाना क्षेत्र के महेशपुर चोपड़ा गांव के जंगल में गाय को पेड़ से बांधकर काटने जा रहे गोकश की पुलिस से हुई मुठभेड़। वहीं पुलिस ने गोकश को चारों ओर से घेर कर दबोच लिया। मुठभेड़ में आरोपी पांव में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने गोकशी करने वाले को अस्पताल में भर्ती कराया। पकड़े गए गोकश से गोकशी करने के सामान सहित एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस समेत बाइक भी बरामद की है।
महेश पुर चोपड़ा गांव के जंगल में गोकशी करने को तैयार बदमाश के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई।पुलिस ने बताया कि, मुखबिर से सूचना मिली कि ,महेशपुर गांव के जंगल में एक गाय पेड़ से बंधी हुई है। थाना पुलिस व चौकी पुलिस, रात करीब बारह बजे महेशपुर के जंगल में पहुंची, जहां एक बेहोशी की हालत में गाय पेड़ से बंधी हुई थी । पुलिस ने घेरा बंदी की, तो गोकशी करने वाले बदमाश ने पुलिस पर तमंचे से फायर कर दिया। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में फायर किया जिसमे गोकश के पांव में गोली लगी। गोली लगने से गोकश घायल हो गया। पुलिस ने घायल को दबोच लिया।
मुठभेड़ में घायल गोकश, अकबर पुत्र सादक , क्षेत्र के बसौद गांव का रहने वाला है। पुलिस ने अकबर के पास से एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस, एक खोका, गोकशी करने के हथियार, एक बाइक बरामद की है।पकड़े गए गोकश पर सिंघावली अहीर थाने में विभिन्न धाराओं में करीब नौ मुकदमे पंजीकृत हैं। पुलिस ने घायल अकबर को पिलाना सीएचसी भेजा, जहां उसका उपचार कराया गया।पकड़े गए गोकश पर विधिक कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया।