स्कूल परिसर में खतरनाक बिजली ट्रांसफार्मर, लगी आग, बच्चों ने भागकर बचाई जान,बिजली आपूर्ति बंद कराने पर टला हादसा
बिजली विभाग खतरनाक मोड पर रखे ट्रांसफार्मर को हटाने को तैयार नहीँ : विकास मलिक
संवाददाता राहुल राणा
दोघट। पूर्व माध्यमिक विद्यालय इदरीशपुर में लगे विद्युत ट्रांसफार्मर में लगी आग |बच्चों में मची भगदड़ । शिक्षकों ने कान्हड़ बिजली घर पर सूचना देकर कराई विद्युत सप्लाई बंद।
पूर्व माध्यमिक विद्यालय इदरीशपुर में शुक्रवार को अचानक स्कूल परिसर में रखे 100 केवीए के विद्युत ट्रांसफार्मर में आग लग गई, जो विद्युत केबिल तक फैल गई। विद्युत ट्रांसफार्मर में आग की लपटें उठते देख बच्चों में भगदड़ मच गई। कान्हड़ बिजली घर पर सूचना दी गई ,जिसके बाद विद्युत सप्लाई बंद कराई गई।
स्कूल प्रधानाध्यापक विकास मलिक ने बताया कि, इस ट्रांसफार्मर से आए दिन चिंगारी गिरकर आग लगती रहती है ,जिसकी सूचना कई बार विद्युत विभाग को की जा चुकी है, लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं कराया गया है। वहीं अवर अभियंता प्रदीप गुप्ता ने बताया कि, विद्युत ट्रांसफार्मर बदलवाकर उसे स्कूल परिसर से बाहर लगवाया जायेगा।