18 घोड़ों व रथों पर निकाली गई महाराजा अग्रेसन की शोभायात्रा, झांकियां व बैंड रहे आकर्षण के केंद्र
संवाददाता सीआर यादव
अमीनगर सराय। महाराजा अग्रसेन की जयंती कार्यक्रम में श्री दुर्गा मंदिर प्रांगण में अनुयायियों द्वारा अग्रसेन कुलदेवी महालक्ष्मी जी की विशेष पूजा अर्चना की गई तथा 18 घोड़ों व रथों पर सवार कर कस्बे में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा का जगह जगह भव्य स्वागत सत्कार किया गया व पुष्प वर्षा की गई।शोभायात्रा कस्बे के मुख्य मार्गो से होते हुए फव्वारा चोक पर संपन्न हुई।
कार्यक्रम का शुभारंभ समारोह के संरक्षक राधेलाल बंसल, हरिमोहन, ईश्वर दयाल सहित अन्य सम्मानित व्यापारियों ने श्री दुर्गामंदिर प्रांगण में पंडित आमोद शास्त्री के निर्देशन में विशेष पूजा अर्चना कर भोग लगाया।इस मौके पर महाराजा अग्रसेन व कुल देवी महालक्ष्मी जी की प्रतिमा को रथ में सवार कराया गया, जिसमें भोपाल गुप्ता व सुभाष मित्तल शामिल रहे। वहीं महाराजा अग्रसेन के 18 पुत्र ( गोत्र) 18 घोड़ों पर अपने गोत्र की तख्ती लेकर सवार हुए, उसके बाद शोभायात्रा निकाली गई।
शोभायात्रा क्षेत्र के सुप्रसिद्ध बैंड व ढोल ताशे के साथ भव्य रूप से कस्बे के मुख्य बाजार होते हुए बापू गंज मंडी, लक्कड़ बाजार होते हुए फव्वारा चोक पर संपन्न की गई। शोभायात्रा का जगह जगह फूलो से स्वागत किया गया। वहीं श्रद्धालुओं ने जगह जगह जलपान की व्यवस्था कराई। कस्बे के श्रद्धालुओं ने महाराजा अग्रसेन सहित महालक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम में अध्यक्ष प्रियंक मित्तल, हिमांशु गर्ग, शिवम मित्तल, हिमांशु आदि का विशेष सहयोग रहा।