नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती के उपलक्ष्य में मा0 राज्य मंत्री उ0प्र0 सरकार, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला एवं सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया-
बाराबंकी छाया चौराहा, कोतवाली नगर, बाराबंकी में खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री सतीश शर्मा, जिलाधिकारी महोदय अवनीश कुमार, पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह द्वारा नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जंयती के अवसर पर सड़क सुरक्षा मानव
श्रृखंला का निर्माण कर सड़क सुरक्षा माह/यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान जनपद शहर क्षेत्र में पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारीगणों, विभिन्न कॉलेज के छात्र/छात्राओं, एनसीसी, स्काउड गाइड व आमजन के साथ मानव श्रृंखला का निर्माण करते हुए सड़क सुरक्षा शपथ समारोह का आयोजन किया गया। सड़क सुरक्षा माह 05.01.2023-04.02.2022/यातायात जागरूकता सम्बन्धित शपथ लेते हुए यातायात नियमों का पालन करने के प्रति जागरूक किया गया। वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने व सीट बेल्ट लगाने की हिदायत भी दी गयी, यह भी बताया गया की यातायात नियमों का पालन करके ही वाहन दुर्घटनाओ में कमी लायी जा सकती है । वाहन पर निर्धारित संख्या से अधिक सवारी न बैठाने, निर्धारित गति सीमा में ही वाहन चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन को प्रयोग कदापि न करने, 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को वाहन चलाने हेतु प्रोत्साहित न करने, शराब पीकर वाहन न चलाने, शीत ऋतु में पड़नें वाले कोहरे से होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु वाहनों में रेट्रोरिफ्लेक्टर टेप लगाने तथा अन्य लोगों को भी इनका पालन करने हेतु प्रोत्साहित करने की अपील भी की गई ।