पूज्य इन्द्रेश कौशिक जी महाराज के साथ ब्रम्हर्षि स्वामी महेश योगी जी कलश एवं मिट्टी संरक्षण हेतु पहुंचे कामाख्या धाम मंदिर

पूज्य इन्द्रेश कौशिक जी महाराज के साथ ब्रम्हर्षि स्वामी महेश योगी जी कलश एवं मिट्टी संरक्षण हेतु पहुंचे कामाख्या धाम मंदिर

धर्म कुंभ के आयोजन एवं चार योग धाम के स्थापना का संकल्प लेकर संपूर्ण भारत के समस्त पीठों की यात्रा पर निकले स्वामी महेश योगी जी ने बुधवार को कामाख्या देवी मंदिर के महाराज इन्द्रेश कौशिक के साथ दर्शन करके धाम की मिट्टी एवं कलश को स्वीकार किया ! महाराज जी ने बताया कि हमारा भारत सदैव ऋषियों मुनियों का रहा है और कहा गया कि करो योग रहो निरोग आज हमें जागृत होने की बहुत आवश्यकता है यह सनातन यात्रा एवं योगधाम स्थापना का संकल्प निश्चित ही एक नई प्रेरणा एवं दिशा प्रदान कर रहा है!

511 धाम से आनी है मिट्टी एवं कलश, उसके बाद पुनः 8000 किलोमीटर की पद यात्रा सनातन संस्कृति के संवर्धन हेतु निकाली जाएगी

उपस्थिति रहें श्रवण दुबे, प्रवेश पाण्डेय, बब्बन शुक्ला, रन्नू सिंह, प्रशांत तिवारी, अरविंद श्री वास्तव, संदीप मिश्र,अंशू मिश्र,सत्यम पाण्डेय,निशेल मौर्य,अमन जी आदि सैकड़ों लोगों ने स्वागत किया