चित्रकूट-13 आरोपियों के विरुद्ध की गयी गुण्डा एक्ट की कार्यवाही।
चित्रकूट: पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निर्देश पर आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम के लिए अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में जनता में भय आतंक फैलाकर गुण्डा गर्दी करने वाले 13 आरोपियों के विरुद्ध गुण्डा की कार्यवाही की गयी।
सरधुवा थाना प्रभारी निरीक्षक आशुतोष तिवारी द्वारा रामप्रकाश उर्फ आरपी सिंह, चुनवाद, अशोक निवासीगण साहबतारा, शिवसेवक निवासी खोपा, त्रिलोक निवासी देवारी, राममिलन निवासी बड़हर पुरवा मजरा सुरवल व चन्द्रभान निवासी बरद्वारा के विरुद्ध गुण्डा एक्ट की कार्यवाही की गयी। इसी प्रकार कोतवाली कर्वी प्रभारी निरीक्षक उपेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा बलजीत कुमार निवासी द्वारिकापुरी, पुष्पराज सिंह उर्फ राजू सिंह निवासी चकजाफर, छोटू निवासी बनवारीपुर, प्रदीप जायसवाल निवासी कोलगदहिया व सुशील कुशवाहा निवासी कपसेठी तथा पहाड़ी थाना प्रभारी निरीक्षक श्याम प्रताप पटेल द्वारा मनोज कुमार रैदास निवासी पहाड़ी के विरुद्ध गुण्डा एक्ट की कार्यवाही की गयी।