चित्रकूट-कंसल्टिंग इंजीनियर को नोटिस जारी करने के निर्देष।
चित्रकूट: जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में गुरूवार को कायाकल्प अभियान, मनरेगा कार्यो व अमृत सरोवर, खेल मैदान, ग्राम पंचायत में लाइब्रेरी स्थापना व एस एल डब्ल्यू एम, पंचायत भवनों व अंत्येष्टि स्थल तथा क्षेत्र पंचायत के कार्यों एवं अटल भूजल आदि की पाक्षिक समीक्षा बैठक जिला कलेक्टरेट सभागार में हुई।
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज 1 व 2 के अंतर्गत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के अंतर्गत कराए जा रहे कार्यों की प्रगति में जिलाधिकारी ने कहा कि जिनके कार्य पूर्ण हो गए हैं, उनका भुगतान कराते रहें। उन्होंने कहा कि वर्मी कंपोस्ट, सोकपीट आदि पर कलर प्लास्टिक पेंट का ही इस्तेमाल करें। उन्होंने कहा कि वर्मी कंपोस्ट, शोक पीट, आरआरसी के लिए अगर जगह नहीं मिल रही है तो संबंधित उप जिलाधिकारी, तहसीलदार से बात कर निस्तारण कराएं। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि अगर कार्य नहीं हो पाएगा तो सम्बन्धित कंसल्टिंग इंजीनियर को हटा दिया जाएगा। जिलाधिकारी ने सभी एडियो पंचायत, सचिव व कंसलटिंग इंजीनियर को निर्देश दिए कि चेक भी करते रहे, नहीं तो कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि पुरवा तरौहा के कंसल्टिंग इंजीनियर को कारण बताओं नोटिस जारी करें। लाइब्रेरी के सम्बन्ध में जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि ग्राम पंचायत में सेकंड चरण के अंतर्गत 53 ग्राम पंचायत लिए गए थे, जिसमें 33 ग्राम पंचायत पर कार्य चल रहा है और 20 पर कार्य प्रारंभ हो गया है। जिलाधिकारी ने सभी खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि लाइब्रेरी का कार्य जो चल रहा है, उसे तेजी से प्रगति कर पूर्ण कराएं। उन्होंने निर्देशित किया कि अगली मीटिंग से पहले प्रगति रहनी चाहिए। अंत्येष्टि स्थल के सम्बन्ध में सभी खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किये कि स्थलीय निरीक्षण करते रहें। गुणवत्ता में किसी प्रकार की शिकायत नहीं होनी चाहिए। पंचायत भवन के सम्बन्ध में सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किये कि जो पंचायत भवन उनका निरीक्षण करते रहे। जिलाधिकारी ने कहा कि कुछ ग्राम पंचायत में जहां फंड दिया जाता है, खर्च नहीं हो पा रहा है जिससे की जनपद की रैंकिंग खराब हो रही है। इसमें खंड विकास अधिकारी व एडियों पंचायत कार्य का निरीक्षण करते रहे। अटल भूजल योजना के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने भौतिक व वित्तीय प्रगति की समीक्षा ब्लॉक वाइज किया। उन्होंने सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो कार्य पूर्ण हो चुके है उसका भुगतान भी जल्द से जल्द सुनिश्चित करें।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी कुमार अमरेंद आदि मौजूद रहे।