चकबंदी कार्यों में आएगी तेजी, शिकायतों का होगा त्वरित समाधान।

चकबंदी कार्यों में आएगी तेजी, शिकायतों का होगा त्वरित समाधान।

चित्रकूट ब्यूरो: चकबंदी कार्यों में पारदर्शिता और तेजी लाने के उद्देश्य से मंगलवार को नांदी और तौरा गांव में चकबंदी अधिकारियों द्वारा विशेष चैपाल का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गईं और उनके समाधान के निर्देश दिए गए। अपर जिलाधिकारी न्यायिक एवं उप संचालक चकबंदी राजेश प्रसाद ने मौके पर मौजूद ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि चकबंदी कार्य पूरी निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ किए जाएंगे, ताकि सभी किसानों को उनके हक मिल सकें।

चैपाल में उपस्थित ग्रामीणों ने बताया कि इन गांवों में चकबंदी प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा करीब 10 साल पहले की गई थी, लेकिन अब तक सर्वेक्षण कार्य अधूरा है। इसके अलावा, वरासत और बैनामे से संबंधित दाखिल-खारिज के कई मामले भी लंबित हैं, जिन्हें प्राथमिकता से हल किया गया। राजेश प्रसाद ने सभी समस्याओं का तत्काल संज्ञान लेते हुए ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि आने वाले समय में चकबंदी प्रक्रिया में किसी प्रकार की देरी नहीं होगी।

अधिकारियों ने घोषणा की कि 13 नवंबर को राजापुर तहसील के मुहरवां और बछरन गांव में भी इसी प्रकार की चैपाल लगाई जाएगी, जिसमें ग्रामीणों की शिकायतों का समाधान किया जाएगा। इस पहल से क्षेत्र के किसानों में उम्मीद की किरण जगी है कि उनकी भूमि संबंधी समस्याएं जल्द ही समाप्त होंगी और चकबंदी प्रक्रिया में तेजी आएगी।

इस अवसर पर चकबंदी अधिकारी धीरेन्द्र कुमार शुक्ल, सहायक चकबंदी अधिकारी श्यामलाल गौतम, सुभाषचन्द्र श्रीवास्तव, लेखपाल सुभाष सिंह, ग्राम प्रधान समेत कई ग्रामीण उपस्थि

त रहे।