चित्रकूट-अवैध शराब के साथ सात कारोबारी गिरफ्तार।

चित्रकूट-अवैध शराब के साथ सात कारोबारी गिरफ्तार।

चित्रकूट: पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला के निर्देश पर अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे अभियान के क्रम में चित्रकूट पुलिस ने 7 आरोपियों के कब्जे 58 क्वार्टर देशी व 45 लीटर कच्ची शराब बरामद की।

      शिवरामपुर चैकी के उप निरीक्षक राधेश्याम सिंह तथा उनके हमराही द्वारा चन्द्रप्रकाश उर्फ बउआ पटेल निवासी कल्ला को 23 क्वार्टर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार सीतापुर चैकी के आरक्षी शिवपूजन तथा उनके हमराही द्वारा राजबहादुर कोरी निवासी चितरागोकुलपुर को 10 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। पहाडी थाने के उप निरीक्षक रविकान्त राय तथा उनके हमराही द्वारा अवधेश कुमार पुत्र रामभजन निवासी भभौर को 5 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। मऊ थाने के उप निरीक्षक इन्द्रजीत गौतम तथा उनके हमराही द्वारा सिपाही लाल निवासी बेलहा मजरा बरियारी कलां को 10 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। सरधुवा थाना के उप निरीक्षक राजेश कुमार राय तथा उनके हमराही द्वारा मोनू निषाद निवासी बडहर का पुरवा मजरा सुरवल को 21 क्वार्टर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। बरगढ़ थाना के उप निरीक्षक अनिल कुमार मिश्रा तथा उनके हमराही द्वारा मनीशंकर निवासी किटहाई मजरा खोहर को 20 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। मारकुण्डी थाना के उप निरीक्षक अली अहमद तथा उनके हमराही द्वारा ब्रजेश पुत्र रामदीन निवासी मिचकुरी थाना मझगवां जनपद सतना मध्य प्रदेश को 14 क्वार्टर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।