पहाड़ी(चित्रकूट)-प्रशिक्षण लेकर शिक्षक दिव्यांगजनों को दे बेहतर शिक्षा।
पहाड़ी, चित्रकूट: बीआरसी पहाड़ी में पांच दिवसीय नोडल टीचरों का प्रशिक्षण शुरू हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत बीईओ कर्वी रमेशचन्द्र पटेल ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना से की।
प्रशिक्षण में रमेशचन्द्र पटेल ने बताया कि विद्यालय में नामंकित दिव्यांग बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए बेहतर प्रशिक्षण की जरूरत को समझते हुये सरकार समेकित शिक्षा द्वारा यह प्रशिक्षण कराया जा रहा है। सभी शिक्षक प्रशिक्षण लेकर दिव्यांगजनों को बेहतर शिक्षा प्रदान करे। बीईओ राजेश कुमार ने कहा कि प्रशिक्षण को प्रभावी रूप से चलाने के लिए मास्टर ट्रेनर सहित सभी उपस्थित शिक्षकों को प्रशिक्षण देने व लेने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बताया कि सभी प्रशिक्षाणार्थियों को प्रशिक्षण भत्ता 170 रूपये उनके बैक खातों में भेजा जायेगा। मास्टर ट्रेनर सन्दर्भ दाता कमलेश विश्वकर्मा, संजय सिंह, रेनू मिश्रा सहित प्रशिक्षण में 45 शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।