पारदर्षिता के साथ कराए जाएं निर्माण कार्य - डीएम

पारदर्षिता के साथ कराए जाएं निर्माण कार्य - डीएम

चित्रकूट: जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में 50 लाख से अधिक लागत के निर्माण कार्य व रूर्बन मिशन के अंतर्गत कराए जा रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक जिला कलेक्ट्रेट के सभागार में संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने 50 लाख से अधिक व रूर्बन मिशन के अंतर्गत कराए जा रहे कार्य जिसमें सेतु निर्माण के अंतर्गत मऊ सराय अकिल मार्ग, कलवलिया टेरामार्ग, मकरीपहरा से रेहुटिया मार्ग, ऊंचाढीह रानीपुर कल्याण मार्ग, सखोंह चकोर मुस्तकिल मार्ग,  भरतकूप से फतेहगंज मार्ग पर बाणगंगा नदी पर सेतु, विकास भवन, बाक्टा बुजुर्ग मार्ग, टी एच आर, बारात घर निर्माण, सामुदायिक भवन, यात्री सुविधा केंद्र राजकीय पॉलिटेक्निक मानिकपुर, राजकीय पॉलिटेक्निक मानिकपुर में कंप्यूटर कक्ष व टॉयलेट का निर्माण, चित्रकूट में ड्रग वेयर हाउस का निर्माण, चित्रकूट में नगर पंचायत भवन का निर्माण, मानिकपुर, मऊ, राजापुर में अग्निशमन केंद्र में आवासीय भवन, नवीन मानसिक मंदित आश्रम गृह सह प्रशिक्षण केंद्र, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान का सुंदरीकरण का कार्य, राजापुर में तुलसी स्मारक के पर्यटन विकास का निर्माण कार्य, राजकीय आईटीआई मानिकपुर चित्रकूट में वर्कशॉप क्लासरूम व लैब भवन का निर्माण, जिला कारागार में आवास का निर्माण, ग्राम टिकरा में राजकीय हाई स्कूल का निर्माण, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय पहाड़ी, राजकीय इंटर कॉलेज अशोह, पर्यटन विकास कार्य, मल्टीपरपज ऑडिटोरियम, पर्यटन सुविधा केंद्र, रूर्बन आजीविका प्रशिक्षण केंद्र, रूर्बन उद्यमिता प्रशिक्षण केंद्र मऊ, राजकीय महाविद्यालय मानिकपुर में स्नातकोत्तर स्तर की कक्ष/कक्षाओं के आधारभूत अवस्थापना सुविधा केंद्र का निर्माण, नंदी गौशाला नरेन खेड़ा, ऐलहा बढैया में गोवंश बिहार की स्थापना का कार्य, पुलिस कर्मियों के लिए हॉस्टल, बैरक का निर्माण आदि विकास कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई। इसके बाद जिलाधिकारी ने रूर्बन मिशन के अंतर्गत करा जाए कराए जा रहे कार्य जिसमें टी एच आर, बारात घर का निर्माण, सामुदायिक भवन, यात्री सुविधा केंद्र, मऊ एवं कसहाई क्लस्टर विकास कार्यों की भी समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने सभी कार्यदाई संस्थाओं से कहा कि शासन की मंशा अनुरूप व गुणवत्तापूर्ण और तेजी गति के साथ कार्य समय से कराएं किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाएगी। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी रिव्यू भी करते रहे।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, परियोजना अधिकारी ऋषि मुनि उपाध्याय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लव प्रकाश यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक बलिराज राम, अधिशासी अभियंता प्राति सत्येंद्र नाथ, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी सुभाष चंद्र, जिला पर्यटन अधिकारी अनुपम श्रीवास्तव आदि संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।