प्रकृति भ्रमण को निकले बडागांव संविलियन विद्यालय के छात्र छात्राएं 

प्रकृति भ्रमण को निकले बडागांव संविलियन विद्यालय के छात्र छात्राएं 

सुनी माँ मंशा देवी मंदिर का रावण से संबंधित धार्मिक कथाएं

संवाददाता नीतीश कौशिक

खेकड़ा | क्षेत्र के बडागांव स्थित संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं ने शनिवार को प्रकृति भ्रमण के दौरान मां मंशा देवी मंदिर के इतिहास को जाना तथा मंदिर की पौराणिकता की जानकारी प्राप्त की।

इस दौरान छात्र छात्राएं विद्यालय परिसर से चलकर मां मंशा देवी के प्राचीन मंदिर परिसर पहुंचे। वहां विशालकाय वृक्षों को देखा ,देवी प्रतिमा के दर्शन किए।वहीं शिक्षकों ने लंकापति रावण से मंदिर की जुडी कहानी सुनाई ,जिसके कारण बडागांव को रावण उर्फ बडागांव के नाम से जाना जाता है। 

शिक्षकों और मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने बच्चों के प्रश्नों के जवाब देकर तमाम किवंदतियों को भी बताया।इस दौरान परिसर के शांत वातावरण में आकर बच्चे प्रसन्न दिखाई दिए। भ्रमण में प्रधानाचार्या अर्चना शर्मा, अनिल कुमार, रीना कुमारी, विशाल, साहब सिंह, योगिता, शालु त्यागी आदि का सहयोग रहा।