रंगोली, नाट्य और हास्य प्रस्तुतियों से वनस्थली के बच्चों ने दीप महोत्सव पर किया रंगारंग आगाज
संवाददाता नीतीश कौशिक
बड़ौत | नगर के दिल्ली सहारनपुर रोड स्थित वनस्थली पब्लिक स्कूल में दीपावली पर्व के उपलक्ष्य में छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया, शुभारंभ स्कूल प्रबंधक संजय जैन हर्षित जैन प्रधानाचार्य रणवीर कुमार के संयुक्त तत्वाधान में मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया |
छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रमों ने दर्शकों के मन को मोह लिया | वहीं रामलीला का सीता हरण एवं राम लंका पर विजय प्राप्त कर अयोध्या में वापस लौटना जैसे प्रसंगों की नाट्य प्रस्तुति भी छात्र-छात्राओं द्वारा की गई, जिसने सभी को भावुक कर दिया | साथ ही दूसरी ओर कृष्णा रजत रुद्र मूवीस आदि बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए |
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने रंगोली बनाकर सभी के बीच में दर्शाए कार्यक्रम में वरुणिका शर्मा इशिता आयुषी रेनू शर्मा अंजू शर्मा आदि का सहयोग रहा |