देश प्रेम और लक्ष्य के प्रति समर्पण की प्रेरणा के जीवंत स्रोत अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद और भगत सिंह की मूर्ति स्थापना के लिए भूमि पूजन
महाविद्यालय को यूनिवर्सिटी का दर्जा दिलाने व कालेज में ड्रेस कोड के लिए बैठक शीघ्र : वीरेंद्र सिंह
ब्यूरो डा योगेश कौशिक
बड़ौत | जंग ए आजादी के हीरो और देश के युवाओं में देश प्रेम की भावना के जीवंत प्रेरणा स्रोत अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद और सरदार भगत सिंह की प्रतिमाएं होंगी जनता वैदिक कालेज में स्थापित | शिक्षकों व प्रबंध समिति द्वारा यज्ञ के उपरांत मूर्ति स्थापना के लिए आधार शिला रखी |इसके साथ ही महाविद्यालय में ड्रेस कोड लागू करने तथा कालेज को विश्वविद्यालयों का दर्जा दिलाए जाने के बारे में भी शीघ्र बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया गया|
इस मौके पर यज्ञ के मुख्य यज्ञमान प्राचार्य प्रो जयकुमार सरोहा रहे, जबकि यज्ञ में आहुति देने वालो में महाविद्यालय प्रबंध समिति के मंत्री योगेंद्र सोलंकी उपाध्यक्ष बुद्ध सिंह उप मंत्री सौदान सिंह तोमर कोषाध्यक्ष डा महक सिंह ने विशेष भूमिका निभाते हुए यज्ञ संपन्न कराया |
प्रबंध समिति अध्यक्ष वीरेंद्र पाल सिंह ने कहा कि,अमर शहीद भगत सिंह तथा महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद युवाओं सहित हर किसी के लिए देश प्रेम और लक्ष्य के प्रति समर्पण का भाव भरने वाले अद्वितीय क्रांतिकारी के रूप में स्वीकार किए जाते हैं | वहीं आधारशिला रखे जाने के दौरान निर्देश दिए कि ,शहीद भगत सिंह एवं क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की मूर्तियों का निर्माण कार्य तेजी के साथ कराया जाए | अध्यक्ष वीरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि ,जल्दी आम सभा की बैठक बुलाकर विश्वविद्यालय बनाने के विषय में प्रमुख रूप से चर्चा भी की जाएगी |
मंत्री योगेंद्र सिंह सोलंकी ने कहा कि, जल्दी महाविद्यालय में अधिक से अधिक छात्र छात्राओं को पुस्तकें आवंटित की जाएं तथा ड्रेस कोड लागू करते हुए महाविद्यालय में सख्त अनुशासन व्यवस्था लागू की जाए | इस अवसर पर सत्येंद्र सिंह डॉ पूनम मलिक श्रीपाल रवित वाह दीपक भारती संजीव कुमार आनंद त्यागी श्रीपाल कुमार के अलावा काफी संख्या में कालेज के शिक्षक मौजूद रहे |