कोरोना की आहट से पहले ही बचाव के लिए बरतें सावधानी, लायंस क्लब द्वारा 1000 मास्क भैट

कोरोना की आहट से पहले ही बचाव के लिए बरतें सावधानी, लायंस क्लब द्वारा 1000 मास्क भैट

कुपोषित बच्चों के लिए बना वार्ड प्राइवेट अस्पतालों से बेहतर : अभिमन्यु गुप्ता

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत | लायंस क्लब अग्रवाल मंडी मंडल  321 सी- 1 की ओर से जिला संयुक्त अस्पताल के सीएमएस डॉ एसके चौधरी को उनके ऑफिस में जाकर 1000 मास्क भेंट किए गए | इस अवसर पर क्लब के मंडलीय चेयरमैन अभिमन्यु गुप्ता , सचिव पंकज गुप्ता एवं संजीव शर्मा द्वारा कहा गया कि, कोरोना की आहट फिर से सुनाई देने लगी है, इसलिए हर स्तर पर बचाव के प्रति जागरूक होना जरूरी है |

डॉ एसके चौधरी ने लायंस क्लब का धन्यवाद करते हुए कहा कि ,आपके सहयोग से हमारा हॉस्पिटल उत्तर प्रदेश ने विशिष्ट स्थान प्राप्त कर रहा है | इस दौरान डॉ चौधरी ने कुपोषित बच्चों के वार्ड का निरीक्षण कराया, जिसे देखकर समाजसेवी लायन अभिमन्यु गुप्ता ने कहा ,यह प्राइवेट अस्पतालों से भी बेहतर है ,इसके लिए जिलाधिकारी डॉ राजकमल यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दिनेश कुमार एवं डॉ एसके चौधरी के सतत प्रयास को श्रेय जाता है |