दुर्गा अष्टमी व नवरात्रि के अवसर पर उल्लास का आयोजन,भारतीय संगीत महाविद्यालय मे बही भक्ति रसधार

दुर्गा अष्टमी व नवरात्रि के अवसर पर उल्लास का आयोजन,भारतीय संगीत महाविद्यालय मे बही भक्ति रसधार

ब्यूरो महेंद्र राज

उन्नाव। मोतीनगर स्थित जनपद की सबसे पुरानी संस्था भारतीय संगीत महाविद्यालय में नवरात्रि और दुर्गाष्टमी के अवसर पर उल्लास कार्यक्रम का आयोजन हुआ। प्रमुख अतिथि विदेश मंत्रालय भारत सरकार के कार्यक्रम अधिकारी और आई सी सी आर भारत सरकार के प्रतिनिधि सुनील विश्वकर्मा और रेड क्रॉस उन्नाव के उपसभापति मनीष सिंह सेंगर ने माँ सरस्वती और गुरुजनों उस्ताद अल्लारखा साब और उस्ताद शेख़ पुत्तन मासाब के चित्रों पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन कर शुभारम्भ किया। महाविद्यालय के प्रबंधक उस्ताद शेख़ इब्राहिम ने सभी का स्वागत करते हुए बताया कि संस्था 1967 में स्थापित हुई और  अब तक अनवरत जनपद में संगीत प्रचार प्रसार के लिए समर्पित है। कार्यक्रम का शुभारंभ देवी गीत तोहरी शरण हम आए जगदम्बे मईया से हुआ।

इसके बाद भजन गायन, सबद गायन, तबला वादन, होली गीत आदि की प्रतुतियाँ अनुष्का सिंह चंदेल, दिव्यांशी राज, अरुण्या गुप्ता, गगनप्रीत कौर, गुरूमन सिंह, गुरुमुख सिंह ने की। प्रस्तुतियों में हारमोनियम पर ऋषभ कुमार शर्मा, क्लैरिओनेट पर देवी प्रसाद, तबला पर सिराज अहमद, संजीव सिंह आदि ने  संगत की। वरिष्ठ संगीत गुरु महेंद्र सिंह मानू ने प्रतिभाओं का उत्साहवर्धन किया। मुख्य अतिथि  सुनील विश्वकर्मा ने बच्चों को आशीर्वचन देते हुए महाविद्यालय को बड़े ही सफ़ल आयोजन के लिए बधाइयाँ दीं। समापन पर उस्ताद शेख़ इब्राहिम ने सबके प्रति आभार व्यक्त किया।