हाई टेंशन की चिंगारी से पांच बीघा गन्ने की फसल जली, मुआवजे की मांग

हाई टेंशन की चिंगारी से पांच बीघा गन्ने की फसल जली, मुआवजे की मांग

संवाददाता सीआर यादव

अमींनगर सराय। क्षेत्र के बरसिया गांव के जंगल मे हाई टेंशन लाइन की चिंगारी से किसान की 5 बीघा गन्ने की तैयार फसल जल गई, जिससे किसान को करीब एक लाख रुपए का नुक्सान हुआ है। पीड़ित ने ऊर्जा निगम से फसल के मुवावजे की मांग की।

 बरसिया गांव निवासी किसान सुनील पुत्र तेजपाल ,खेती कर अपने परिवार का पोषण करता है, वहीं शुक्रवार दोपहर खेतों के ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन लाइन की चिंगारी से गन्ने के खेत मे आग लग गई। आस पास के लोगों ने आग लगी देखी ,तो गांव में जाकर सूचना दी। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहे। 

वहीं तैयार फसल को जली देखकर किसान का बुरा हाल है, उसने ऊर्जा निगम के अधिकारियों से फसल के उचित मुवावजे की मांग की हे। सुनील का कहना है कि, करीब एक लाख रुपये की फसल बर्बाद हो गई ,जिसकी भरपाई करना उसके लिए बहुत मुश्किल है।