कार्य में लापरवाही और उपेक्षा पूर्ण रवैया, दो उपनिरीक्षकों से छिना पुलिस चौकी का प्रभार, भेजा पुलिस लाइन
ब्यूरो डा योगेश कौशिक
बागपत | पुलिस अधीक्षकों अर्पित विजयवर्गीय ने दो उप निरीक्षकों को दिखाया पुलिस लाइन का रास्ता | कार्य में लापरवाही तथा उपेक्षा पूर्ण रवैये पर लिया सख्त एक्शन |
जनपद पुलिस को प्रदेश में कार्य, अनुशासन और अपराध नियंत्रण के क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवा देने तथा विभागीय आदर्श बनाए रखने की जिम्मेदारी के साथ पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने अपने इरादे और लक्ष्य स्पष्ट कर दिए हैं कि, किसी भी सूरत में कर्तव्य के प्रति लापरवाही बर्दाश्त नहींं होगी |
भडल चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक अमित कुमार तथा कोतवाली बागपत की निवाडा पुलिस चौकी प्रभारी कैलाश नाथ सिंह को उनके द्वारा की गई कर्तव्य के प्रति लापरवाही तथा पुलिस चौकी पर लगे कैमरों के प्रति उपेक्षा पूर्ण रवैया बरतने पर बिना देरी किए पुलिस लाइन भेज दिया | वहीं तमाम पुलिस अधिकारियों तथा कर्मचारियों को निर्देशित किया कि, ऐसा कोई भी कृत्य न करें जो विधि के प्रतिकूल हो, संज्ञान में आने पर अविलंब दंडात्मक कार्यवाही कर दी जाएगी |