बिजली करंट की चपेट में आई बीए फाइनल की छात्रा की हुई मौत परिवार में मचा कोहराम

बिजली करंट की चपेट में आई बीए फाइनल की छात्रा की हुई मौत परिवार में मचा कोहराम

रमेश बाजपेई 


बछरावां रायबरेली। थाना क्षेत्र अंतर्गत हरदोई गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब विद्युत करंट से बीए फाइनल वर्ष की छात्रा की हुई मौत परिवार में मचा कोहराम। मिली जानकारी के अनुसार राम अभिलाख उर्फ बराती पेसे से एक शिक्षक है उनकी पुत्री ज्योति 22 वर्ष किसी काम बस बोर्ड के स्विच में लगे तार को अपने मुंह से छील रही थी। उस समय बिजली नहीं थी अचानक बिजली के आने से वह उसकी चपेट में आ गई घटना शाम 5:30 बजे के आसपास की बताई जा रही घर पर कोई मौजूद नहीं था माता पिता खेत गए हुए थे। पड़ोसियों के अनुसार घर में कोई मौजूद नहीं था इसलिए किसी ने देखा नहीं पड़ोस की एक महिला किसी काम बस उसके घर आई तो ज्योति को जमीन में पड़ी हुए देखा और तार उसके मुंह में छुआ हुआ था। किसी तरह उसने स्विच को बंद किया और डंडे के सहारे से बिजली तार को  अलग किया तब तक आस-पड़ोस के लोग आवाज लगाने पर एकत्र हो चुके थे। परिजनों को सूचना दी गई सूचना पर खेत से घर पहुंचे परिजनों ने एंबुलेंस की मदद से तत्काल उसको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया बेटी की मौत से जहां पूरा परिवार सदमे में है। वही पूरा गांव शोक में डूबा हुआ है।