आवारा सांड पर भाला घोंपने वालें ने पशु कूरता की पार की सारी हदें।
रमेश बाजपेई
गदागंज रायबरेली थाना क्षेत्र अंतर्गत एक ऐसा बीडीओ सोशल मीडिया पर वाइरल हों रहा है जिसमें संवेदनशीलता की सारी हदें पार कर दी जिसे पशुओं के प्रति क्रूरता को शर्मसार करता है। क्षेत्र में एक आवारा सांड़ को किसी ने भाला मार दिया। भाला इतनी तेज मारा गया कि सांड के पेट में घुसा भाला कई दिन तक फंसा रहा। दो दिन तक भाला लटकाए सांड इधर उधर घूमता रहा लेकिन किसी की नजर उस पर नहीं पडी या डर के कारण उसके पास किसी के जाने की हिम्मत नहीं हुई। मामला थाना क्षेत्र के धमधमा गांव का है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बीती रात किसी ने इसे निकाल दिया है। हालांकि सांड अभी भी ज़ख़्मी है जिसमें संक्रमण होने की पूरी संभावना है। मनुष्य होता तो अपने दर्द को बयां करता लेकिन अनबोल पशु क्या बोलता। उधर उपजिलाधिकारी डलमऊ आशाराम वर्मा से इस बाबत पूछे जाने पर कहा कि संबंधित पशु चिकित्सक को निर्देश दिया जाएगा। प्रश्न उठता है कि मनुष्य इतना कूर कैसे हो सकता है।