आधा दर्जन लोगों ने किसान पर हमला कर किया लहूलुहान पत्नी ने सौंपी तहरीर।

आधा दर्जन लोगों ने किसान पर हमला कर किया लहूलुहान पत्नी ने सौंपी तहरीर।


 मवाना इसरार अंसारी। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी किसान पर सेंटर पर गन्ना डालकर घर लौटते समय रास्ते में लगभग आधा दर्जन लोगों ने हमला कर लहूलुहान कर दिया किसान घायल अवस्था में घर पहुंचा और अपनी पत्नी को पूरा घटनाक्रम बताया पत्नी घायल अवस्था में अपने पति को लेकर थाने पहुंची चिकित्सकों ने घायल किसान को सीएचसी में भर्ती कराकर उपचार कराया किसान की पत्नी ने तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई कराए जाने की मांग उठाई है। तहरीर में थाना क्षेत्र के गांव जयसिंहपुर निवासी पूनम पत्नि चितरंजन ने बताया कि उसका पति चितरंजन दोपहर में ग्राम जयसिहंपुर में ही स्थित सेन्टर पर गन्ना तुलवाकर ट्रैक्टर ट्राली से वापिस अपने घर आ रहे थे जैसे ही किसान एच. डी०एफ. सी०. बैंक के पास पहुंचा तो घात लगाये खड़े गांव जयसिंहपुर निवासी 7 लोगों ने किसान पर ताबड़तोड़ लाठी-डंडों एवं धारदार हथियारों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया और आसानी से फरार हो गए। हमले के दौरान चितरंजन को काफी शारीरिक चोटे आयी है। जिससे चितरन्जन की शारीरिक स्थिति अत्यन्त चिन्ताजनक बनी हुई है। घायल किसान ने घर पहुंच कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी अपनी पत्नी को दी। पीड़िता अपने पति को लेकर थाने पहुंची जहां पर पुलिस ने घायल किसान को सीएचसी में भर्ती करा कर उपचार कराया। पीड़िता ने हमलावरों पर सख्त से सख्त कार्यवाही कराए जाने की मांग उठाई है पुलिस ने तहरीर लेकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।