एचआरपी-डे पर 55 गर्भवतियों की जांच ,10 गर्भवतियां हुई हाईरिस्क में चिन्हित

एचआरपी-डे पर 55 गर्भवतियों की जांच ,10 गर्भवतियां हुई हाईरिस्क में चिन्हित

संवाददाता शशि धामा

खेकडा | सीएचसी पर सोमवार को आयोजित एचआरपी डे के अवसर पर 55 गर्भवतियों की जांच की गई, जिनमें 10 गर्भवतियों में हाई रिस्क प्रेग्नेंसी के लक्षण मिले। उनको जांच सलाह और उपचार दिया गया।


सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एचआरपी दिवस को लेकर गर्भवती महिलाओं की जांच हुई। सीएचसी अधीक्षक डा अरविंद मलिक ने बताया कि ,शिविर में 55 गर्भवतियों की जांच हुई ,इसमें 10 महिलाओं में उच्च गर्भावस्था जोखिम की स्थिति पाई गई। एचआरपी में चिन्हित गर्भवतियों को उपचार संबंधी परामर्श दिया गया, साथ ही अन्य को ऐसी स्थिति के बचाव को लेकर जागरूक किया गया। 

इस अवसर पर डा प्रगति अग्रवाल ने जांच व उपचार दिया। वहीं फल और जूस का वितरण भी किया गया।शिविर में बीसीपीएम शशि चौधरी, स्टाफ नर्सिंग ऑफिसर आरिफा तबस्सुम, सुजीत आर्य आदि स्टाफ मौजूद रहा।