युवा समाजसेवी की मेहनत और लगन का परिणाम , गांव में हुए स्थायी सीएचओ तैनात

युवा समाजसेवी की मेहनत और लगन का परिणाम , गांव में हुए स्थायी सीएचओ तैनात

छपरौली | युवा समाजसेवी मनीष चौहान लूम्ब द्वारा स्वास्थ्य विभाग में लगातार पैरवी और उच्च अधिकारियों से बार बार आदेश - निर्देश कराए जाने के चलते दीपावली से पूर्व मिली सफलता | गाँव में सीएचओ की हुई तैनाती |

बता दें कि, गांव लूम्ब में 1 सीएचओ सेंटर बना हुआ है ,जिस पर तैनात सीएचओ मनु काफी लंबे समय से अनुपस्थित चल रही थी ,जिसकी शिकायत कई बार उच्चाधिकारियों से की गई तथा मीडिया मे भी इस खबर  को प्रमुखता से दिखाया गया था ।अब गांव को नया सीएचओ मिल गया है। गांव में खुशी का माहौल है। आज गांव के युवा इकट्ठे होकर सीएचओ सेंटर पर  जाकर डॉक्टर को सम्मानित करते हुए सहयोग का आश्वासन दिया।इस मौके पर समाजसेवी मनीष चौहान, बृजेश कोच, आदित्य, सुनील कुसुम, संगीता कमलेश आदि उपस्थित रहे