ग्राम न्यायालय के वाद नहींं आने से आक्रोशित वकीलों का धरना नौवें दिन भी जारी

ग्राम न्यायालय के वाद नहींं आने से आक्रोशित वकीलों का धरना नौवें दिन भी जारी

संवाददाता आशीष चंद्रमौली

बड़ौत | ग्राम न्यायालय के मुकदमे नहींं आने से आक्रोशित वकीलों ने धरना प्रदर्शन नौवें दिन भी जारी रखा तथा
तहसील परिसर में पहुंचकर जोरदार नारेबाजी की |

बृहस्पतिवार को अधिवक्ताओं ने नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला तथा धरना प्रदर्शन करते हुए ग्राम न्यायालय में दायर वाद नहीं आने से नाराज होकर धरना भी दिया | बड़ौत बार एसोसिएशन के बैनर पर वकीलों का धरना नौवें दिन भी जारी रहा तथा 
कहा कि, उनके आंदोलन को गंभीरता से लें अन्यथा तमाम जनपद के वकील आंदोलन के लिए मजबूर होंगे |

 इस अवसर पर बड़ौत तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष वेदपाल सिंह पवार एडवोकेट ने कहा कि, जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होंगी ,तब तक हमारा धरना प्रदर्शन तहसील परिसर में जारी रहेगा | पूर्व अध्यक्ष एड ईश्वर सिंह ने कहा कि ,ग्राम न्यायालय में वाद दायर नहीं आने से बड़ौत तहसील के अधिवक्ता अपना विरोध प्रकट कर ग्राम न्यायालय एक्ट की मांग कर रहे हैं, जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती, तब तक अधिवक्ता धरने पर बैठे रहेंगे | 

इस अवसर पर एड विनोद मान सिनोली, एड हरेंद्र सिंह, एड सत्यपाल , महामंत्री एड सागर तोमर हरेंद्र सिंह एड अरुण मलिक ,संजीव कुमार एड अमित वशिष्ठ , एड भू प्रकाश, एड धीरज कुमार ओमपाल सिंह अश्वनी शर्मा हरिओम शर्मा आदि मौजूद रहे |