एयरफोर्स में फ्लाइंग आफिसर बनने के बाद ननिहाल पहुंची मानवी का आरिफपुर में जोरदार स्वागत

एयरफोर्स में फ्लाइंग आफिसर बनने के बाद ननिहाल पहुंची मानवी का आरिफपुर में जोरदार स्वागत

संवाददाता आशीष चंद्रमौली

बडौत | भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर बन कर अपने ननिहाल आरिफपुर खेड़ी पहुंची मानवी का गांव वालों ने ढोल नगाड़ों की थाप और पुष्पवर्षा करते हुए किया जोरदार स्वागत । 

स्वागत समारोह को सम्बोधित करते हुए क्रीड़ा भारती विभाग संयोजक मुकेश चौधरी ने कहा कि ,विद्यार्थी की सतत मेहनत और उचित मार्गदर्शन ही सफलता की कुंजी होते हैं | कहा कि, बड़े लक्ष्य प्राप्त करने में बहुत ज्यादा लगन और मेहनत की आवश्यकता होती है, यदि हम प्रतिदिन अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित होकर परिश्रम करते हैं, तभी अपना लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं |

ग्राम कनियान निवासी आयकर विभाग में इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार की पुत्री मानवी के एयरफोर्स में फ्लाइंग ऑफिसर बनने के बाद पहली बार अपने ननिहाल ग्राम आरिफपुर खेड़ी पहुंचने पर गांव की सीमा के बाहर ही प्रतीक्षा कर रहे ग्रामवासियों ने ढोल नगाड़े बजाकर तथा फूल मालाओं से मानवी का स्वागत किया तथा काफिले के साथ गांव में घुमाया गया | इस दौरान जगह जगह होनहार बिटिया मानवी का फूल मालाओं से स्वागत किया गया | मानवी के नाना सौदान सिंह ने सभी ग्रामवासियों के प्रति कृतज्ञता प्रकट की |

 इस अवसर पर शामली राइफल क्लब के डायरेक्टर तपन मलिक, शूटिंग कोच मनोज तोमर, मानवी के मामा विकास चौधरी, रविंद्र सिंह नंबरदार, नरेंद्र सिंह, संजय सिंह, सुरेंद्र सिंह,रवि शर्मा, संदीप प्रधान, गोपाल प्रधान, आदित्य तोमर, गौरव तोमर, सनोज तोमर, भारत तोमर, विकेश कुमार, गौतम पहलवान, वरुण वर्मा, सचिन कौशिक, श्रीमती ओमकली देवी, अंजेश, अमरेश, मल्टिश चौधरी, विवेक कुंडू आदि उपस्थित रहे |