23 जुलाई को अग्रवाल समाज की जयपुर में रैली, व्यापारी आयोग बनाने की भरेंगे हुंकार : अभिमन्यु गुप्ता 

23 जुलाई को अग्रवाल समाज की जयपुर में रैली, व्यापारी आयोग बनाने की भरेंगे हुंकार : अभिमन्यु गुप्ता 

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत | देश भर के अग्रवाल समाज के लोग 23 जुलाई में जयपुर में आयोजित सम्मेलन में व्यापारी आयोग बनाने की जोरदार मांग के साथ ही सामाजिक मुद्दों पर भी प्रस्ताव पास करेंगे |अग्रवाल मंडी टटीरी में अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की सभा में उक्त घोषणा की गई |

 पश्चिमी यूपी अग्रवाल सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई सभा में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने वैश्य व्यापारी बंधुओं से 23 जुलाई को अधिक से अधिक संख्या में जयपुर रैली में पहुंचने का आह्वान किया और कहा ,1 दिन समाज के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत अग्रवाल  वैश्य समाज के राजनीतिक उत्थान के लिए एवं राष्ट्रीय स्तर पर व्यापारिक हितों के लिए व्यापारी आयोग बनाने मांग की जाएगी  | बताया कि, रैली में राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग की अध्यक्षता में कार्यक्रम में अनेक केंद्रीय एवं प्रांतीय सरकार के मंत्री भाग लेंगे |

प्रांतीय अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल ने कहा कि, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हर कस्बे से वैश्य व्यापारी अग्रवाल बंधु रैली में भाग लेंगे |सभा में प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंकज गुप्ता ने युवाओं से आह्वान किया कि,भारी संख्या में समाज हित में रैली के लिए 1 दिन समर्पित करें |

इस अवसर पर जिला महामंत्री प्रवीण गुप्ता ,दोघट से विनोद गुप्ता ,राकेश जैन ,अमीनगर सराय से ईश्वर अग्रवाल संजय गर्ग राकेश बंसल अमित बंसल, बागपत से मनोज गोयल कपिल गुप्ता मा राकेश मोहन गर्ग ,खेकड़ा से एड जेपी गुप्ता अनिल अग्रवाल, छपरोली से नरेश गुप्ता प्रधान, राहुल गुप्ता , बड़ौत से संदीप अग्रवाल सुनील मित्तल ,राष्ट्रीय महिला मंत्री डॉ कमला अग्रवाल प्रांतीय महिला चेयरमैन श्रीमती अलका गुप्ता ,अग्रवाल मंडी से सुरेश जिंदल ,पूर्व चेयरमैन प्रमोद गुप्ता राजीव गोयल विनोद जिंदल अंकित जिंदल सचिन सिंघल राजकुमार गोयल आशुतोष मित्तल अजय मित्तल आदि ने बड़ी संख्या में जयपुर चलने के लिए अपने को प्रस्तुत किया |