श्रीमद्भागवत कथा मननशील ही मनुष्य कहा जाने का हकदार : आ राधा रमण

श्रीमद्भागवत कथा मननशील ही मनुष्य कहा जाने का हकदार : आ राधा रमण

संवाददाता मनोज कलीना

बिनोली | गांव के शिव मंदिर में चल रही आठ दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ महोत्सव के तीसरे दिन कथा प्रवक्ता आचार्य राधारमण महाराज ने कहा कि ,श्रीमद्भागवत कथा पापों को नष्ट कर इंसान को पाप मुक्त कर देती है ,जो व्यक्ति भागवत कथा आत्मसात कर लेता है ,वह सांसारिक दुखों से मुक्त हो जाता है |

 उन्होंने कहा कि जीवन में यदि मान, बड़ा पद या प्रतिष्ठा मिला जाए तो उसे ईश्वर की कृपा मानकर भलाई के कार्य करना चाहिएं | कहा कि ,मनुष्य उसी को कहना ,जो मननशील होकर अपनी आत्मा के सम्मान व अन्य के दुख सुख और हानि लाभ को समझता हो, सहयोगी हो |कहा कि,भागवत कथा सुनने से मनुष्य के कष्ट दूर हो जाते हैं | 

भागवत कथा के दौरान प्रधान उपेंद्र धामा लीलू चौहान सुरेश शर्मा महेश दा मा शारदा मा प्रदीप शर्मा मुकुल शर्मा अनिल कुमार पीयूष जैन सुमन शर्मा एकता शर्मा राजकुमारी मोनू वर्मा सत्य प्रकाश वर्मा कुलदीप धामा यशपाल धामा आदि लोग भागवत कथा में उपस्थित रहे |