उज्ज्वल भविष्य के लिए पालिटेक्निक के व्यावसायिक कोर्सों में प्रवेश का आह्वान

उज्ज्वल भविष्य के लिए पालिटेक्निक के व्यावसायिक कोर्सों में प्रवेश का आह्वान

संवाददाता सीआर यादव

अमीनगर सराय । कस्बे की शिक्षण संस्था आचार्य जय सागर दिगंबर जैन कन्या इंटर कॉलेज में बुधवार को राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान बड़ौत की टीम ने हाई स्कूल व इंटर की छात्राओं को विभिन्न व्यावसायिक कोर्सों के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा उज्ज्वल भविष्य के लिए इनमें से रुचिकर ट्रेड चुनकर डिप्लोमा प्राप्त करने का आह्वान किया। 

इस दौरान संस्थान की गणित प्रवक्ता श्रुति भारद्वाज ,वर्कशॉप टेक्नीशियन अवधेश शर्मा व अंकुश कुमार ने छात्राओं को बोर्ड परीक्षा के बाद अपनी अभिरुचि के अनुसार संस्थान में दाखिला लेकर विभिन्न व्यावसायिक ट्रेड चुनकर डिप्लोमा प्राप्त करने के लिए गाइडेंस दी।इंचार्ज प्रिंसिपल अनीता जैन ने छात्राओं को अपना लक्ष्य बनाने की सीख दी । कार्यक्रम में निरुपमा त्यागी  अनीता शर्मा आदि भी उपस्थित रही। संचालन दिनेश जैन ने किया।