11वीं के छात्र का इस हालत में मिला शव, परिजनों ने देखा तो पैरों तले खिसक गई जमीन, घर पर था अकेला

मेरठ में कंकरखेड़ा की रोहटा रोड स्थित एक कॉलोनी निवासी 11वीं के छात्र का संदिग्ध परिस्थितियों में शव पंखे से लटका मिला। घटना के समय परिजन किसी काम से बाहर गए हुए थे। मामले की जानकारी होने के बाद पीड़ित परिजनों के होश उड़ गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया है।
कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र की रोहटा रोड स्थित एक कॉलोनी निवासी युवक ने बताया कि वह आर्मी में है और वर्तमान में जम्मू कश्मीर में तैनात है। मंगलवार शाम परिवार किसी काम से बाहर गया था। कुछ देर बाद परिवार के सदस्य घर पहुंचे। जहां उन्होंने छात्र को आवाज लगाई। लेकिन छात्र ने जवाब नहीं दिया। इसके बाद परिजनों ने खिड़की से झांककर देखा तो छात्र का शव पंखे से लटका हुआ था।