प्रथम वार्षिक उत्सव एवं मां सरस्वती पूजन वसंत पंचमी बडी धूमधाम से मनाया

प्रथम वार्षिक उत्सव एवं मां सरस्वती पूजन वसंत पंचमी बडी धूमधाम से मनाया

गढीपुख्ता:- गॉव हथछोया मे स्थित देवस्थली विद्यापीठ एवं देवस्थली गुरुकुल हथछोया में 

प्रथम वार्षिक उत्सव एवं मां सरस्वती पूजन वसंत पंचमी बडी धूमधाम से मनाया ।गॉव हथछोया में पहुचने पर जसवंत सैनी मंत्री का स्कूल बच्चो द्वारा बैंड बाजे ड्रम के माध्यम से रैली निकालकर स्वागत किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जसवंत सैनी भारी उधोग एंव संसदीय कार्य मंत्री उ0प0सरकार ने मां सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया।इसके बाद मुख्य अतिथि जसवंत सैनी मंत्री उ0प0सरकार ने कॉलेज में सत्र 2021-2022,एंव 2022-2023 मे आई प्रथम, द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं कुम . प्रीति पारुल, मधु, ऋतु अंशु एवं दानिष्ता को प्रमाणपत्र एवं गीता भेंट कर सम्मानित किया।। इस अवसर पर जसवंत सैनी मंत्री ने कहा आज के दौर में छात्रों में शिक्षा के साथ संस्कारों का रोपण अत्यधिक आवश्यक है।उन्होंने छात्रों का आह्वान किया कि वे अभिवादनशील बने क्यूँकि अभिवादन शील होने से आयु, विद्या, यश एवं बल में वृद्धि होती है।बच्चो को शिक्षा के साथ स्कूल कार्यक्रम में भाग लेना चाहिए जिससे उनके अंदर छिपी प्रतिभा सामने आये।बच्चो को पढ लिखकर अपने विद्यालय, माता पिता ,जिले का नाम रोशन करे। बच्चे अच्छी नौकरी करके अपने देश के हित के लिए कार्य करे ।बच्चो को अपने माता पिता के साथ साथ अपने शिक्षको,बडो का सम्मान करना चाहिए ।

महक एवं जिया ने गणेश वंदना, अंतिम, वर्तिका एवं दिव्या ने सरस्वती वंदना, पायल,वर्तिका, दीपाली,दिव्यांशी ने स्वागत गान प्रस्तुत किया।अवनी एवं अन्नू ने सास बहू नाटक, आयुष ने सजी अयोध्या? अन्नू, मानवी एवं महक ने राम आयेंगे, वैशाली, अन्नु, शान्तनु, टीना, सलोनी एवं रानी ने जलवा गीत, अश्मित ने शिव तांडव प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में काजल, वैशाली, अंजलि स्वाति, अंजलि, जाह्नवी अन्नू, रानी,पूजा, स्वेता ने भागीदारी की। 

इसके बाद कार्यक्रम में प्रतिभा लेने वाले बच्चों को कालेज डायरेक्टर पिंकी पंवार,कालेज अध्यक्ष प्रेम सिंह दिलावरे ने शिल्ड ,मैंडल देकर सम्मानित किया गया ।इस अवसर पर कार्यक्रम संचालन शताक्षी दिलावरे एवं तन्नु तोमर ने किया।

इस दौरान कार्यक्रम में सुनील सत्यम डिप्टी कमिश्नर राज्यकर, संजय सिंह तोमर राजस्व निरीक्षक, देवस्थली ग्रुप की डायरेक्टर पिंकी पंवार एवं अध्यक्ष प्रेम सिंह दिलावरे, प्रधानाचार्य ब्रह्मपाल सिंह, रूबी पंवार, प्रियंका शर्मा, मधु, अंकित एवं रवींद्र उपस्थित रहे।