मंदिर में शिव परिवार सहित भगवान् परशुराम की मूर्ति स्थापना से पूर्व हुई 21 किमी की परिक्रमा व शोभायात्रा
••राज्यमंत्री केपी मलिक सहित आसपास के जनपदों से पहुंचे श्रद्धालु
••प्राणप्रतिष्ठा समारोह कल, कुमार विश्वास सहित अनेक गणमान्य आमंत्रित
संवाददाता संजीव शर्मा
बालैनी।पुरा महादेव के परशुराम खेड़ा मंदिर पर गुरुवार को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तहत बुधवार को 21 किमी शोभायात्रा निकालकर परिक्रमा की गई, जो बालैनी, सराय होते हुए वापस परशुराम खेड़ा मंदिर पर पहुँची।कार्यक्रम में राज्यमंत्री केपी मलिक सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे।
गुरुवार को परशुराम खेड़ा मंदिर पर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजित होगा जिसमें भगवान परशुराम की ध्यान मुद्रा में मूर्ति और शिव परिवार की मूर्तियां स्थापित की जाएंगी। बुधवार को सुबह मंदिर में पूजन और हवन हुआ तथा बाद में भव्य शोभायात्रा निकालकर परिक्रमा की गई। परशुराम खेड़ा से चलकर शोभायात्रा का बालैनी, सराय मोड़, सराय, बुढ़सैनी आदि में फूल बरसाकर स्वागत किया गया।
इस दौरान दर्जनों ट्रैक्टर में सैकड़ो लोग सवार थे तथा भव्य झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। महंत देवमुनी ने बताया कि 21 किमी की परिक्रमा की गई तथा सुबह पूजन के बाद मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इस दौरान राज्यमंत्री केपी मलिक, अनिल मलिक, सूरजमुनी महाराज, पं जयभगवान शर्मा, डॉ सुरेश कौशिक, विजय शर्मा, आदेश फौजी, ब्रह्मपाल प्रधान सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे