आचार संहिता लगते ही जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने पुलिस बल के साथ शहर का किया भ्रमण।
जिला प्रशासन ने शहर में लगे राजनीतिक पार्टियों के होल्डिंग पोस्टर उतरवाए।
रायबरेली।लोकसभा चुनाव का बिल्कुल बजते ही जिला प्रशासन हरकत में आ गया है। शनिवार को 3 बजे चुनाव आयोग द्वारा अधिसूचना जारी करते ही जिला प्रशासन एवं नगर पालिका ने शहर के डिग्री कॉलेज चौराहा सुपरमार्केट अस्पताल चौराहा हाथी पार्क सिविल लाइन सहित विभिन्न चौराहों पर लगी विभिन्न राजनीतिक दलों की होल्डिंग व पोस्टर को नगर पालिका की टीम द्वारा उतारा गया। डीएम,एसपी, पीएसी व भारत सीमा तिब्बत पुलिस बल के जवानों के द्वारा क्षेत्र में पैदल मार्च कर भ्रमण किया। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने पैदल मार्च निकालकर लोगों को धारा 144 का पालन करने का एहसास कराया। चुनाव आयोग द्वारा चुनाव अधिसूचना में सात चरणों में चुनाव संपन्न कराने की बात कही गई जिसमें रायबरेली जिला आगामी 20 मई 2024को पांचवें चरण में आता है इसी को देखते हुए जिलाप्रशासन द्वारा पूरे जनपद में पुलिस पीएससी के जवान एवं अन्य जवानों के साथ विभिन्न गली मोहल्ले चौराहों पर जाकर पैदल मार्च किया।जिला अधिकारी हर्षिता माथुर के साथ पुलिस अधीक्षक रायबरेली अभिषेक अग्रवाल के द्वारा क्षेत्र भ्रमण करने के उपरांत बचत भवन में मीडिया को संबोधित किया और कहा गया कि आप लोग चौथे स्तंभ है जैसे पुलिस प्रशासन सतर्क होकर अपना कार्य कर रहा है वैसे आप लोगों से भी उम्मीद है कहीं पर भी अगर कोई भी गलत कार्य या चुनाव मैं गड़बड़ी फैलाने की कोशिश की जा रही है तो आप लोग प्रशासन की मदद करें प्रशासन उस पर कार्रवाई