पुत्र को झूठे मुकदमे में फंसाने का आरोप ,महिला ने एसपी से की निष्पक्ष जांच कराने की मांग

पुत्र को झूठे मुकदमे में फंसाने का आरोप ,महिला ने एसपी से की निष्पक्ष जांच कराने की मांग

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा।थाना चांदी नगर के केहरका गांव की महिला ने अपने पुत्र को गांव की राजनीति के तहत नाबालिग लड़की के अपहरण के मामले में झूठा फंसाए जाने का आरोप लगाया है।इस मामले में उसने पुलिस अधीक्षक से निष्पक्ष जांच करवाने और उसके पुत्र को न्याय दिलवाने की मांग की है।

महिला का कहना है कि, गांव की एक नाबालिग लड़की के पड़ोसी युवक के साथ प्रेम संबंध बने हुए थे। दोनों शादी  करना चाहते थे। लड़की शादी की जिद पर अड़ी हुई थी ,लेकिन लड़की के परिजन शादी करने को तैयार नहीं हुए, इसलिए वह प्रेमी युवक के साथ गांव से फरार हो गई। लड़की की मां ने चांदी नगर थाने में पुत्री के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी तथा आरोप कहा था कि, उसकी पुत्री नाबालिग है। आरोपी युवक उसे बहका फुसला कर भगा ले गया है। गांव के ही एक युवक ने उसे सहयोग किया है। 

उधर आरोपी युवक की मां का कहना है कि, उसका पुत्र सीधा-साधा है। उसका इस मामले से कोई लेना देना नही है। उसके पुत्र को गांव की राजनीति के तहत फंसाया गया है। थाना प्रभारी राजेन्द्र सिंह का कहना है, कि मामले की निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की जाएगी।