नेत्र चिकित्सा शिविर :152 रोगियों की जांच , 55 को निशुल्क चश्मे वितरित व 11 का होगा मोतियाबिंद आप्रेशन

नेत्र चिकित्सा शिविर :152 रोगियों की जांच , 55 को निशुल्क चश्मे वितरित व 11 का होगा मोतियाबिंद आप्रेशन

संवाददाता मनोज कलीना

बिनौली। बड़ावद गांव में बुधवार को खेकड़ा के एडीके जैन मेमोरियल हॉस्पिटल के तत्वाधान में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ, जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सकों ने 152 रोगियों की जांच कर दवाइयां व चश्मे वितरित किए। 

शिविर का शुभारंभ समाजसेवी मा प्रह्लाद सिंह ने किया। नेत्र रोग विशेषज्ञ डा संजय शर्मा ने आसपास के गांवों से आए152 नेत्र रोगियों की जांच कर दवाइयां वितरित की ,जबकि 55 रोगियों को चश्मे वितरित किए गए। शिविर में 11 रोगियों का चयन मोतियाबिंद आपरेशन के लिए भी किया गया, जिनको खेकड़ा ले जाया गया। शिविर के आयोजन में जिला पंचायत सदस्य सुनील कुमार, संयोजक अश्वनी प्रधान, पूर्व प्रधानाचार्य राजपाल सिंह, अमित चिकारा, स्वाति धामा, सोमपाल सिंह आदि का सहयोग रहा।