सत्कर्मो की ओर प्रवृत्ति ईश्वरीय प्रेरणा का परिणाम, कृतज्ञता ज्ञापन से घमंड की निवृत्ति : बृजपाल शास्त्री
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत | लाला रामकुमार गुप्ता मैमोरियल ट्रस्ट फतेहपुर पुट्टी द्वारा मां अम्बा बालिका डिग्री कालेज ग्वालीखेडा के प्रबन्धक ब्रजपाल सिंह शास्त्री को किया गया सर्वसमाज गौरव सम्मान से अलंकृत। उन्हें फूलमाला व पगड़ी पहनाकर अंगवस्त्र ओढ़ाते हुए ट्रस्ट के अध्यक्ष डा राजीव गुप्ता और सलाहकार गौरव जैन ने सर्व समाज गौरव सम्मान से विभूषित किया।
इस अवसर पर ब्रजपाल सिंह शास्त्री ने ट्रस्ट के कार्यकर्ताओ का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ,करने वाला ईश्वर है, हम तो केवल उसके सन्देशवाहक मात्र है। उन्हीं की प्रेरणा से यदि सत्कर्म की ओर प्रवृत्ति होती है, तो यह उनके प्रति कृतज्ञता की जानी चाहिए, न कि अभिमान |
ट्रस्ट के अध्यक्ष डा राजीव गुप्ता ने कहा कि, समाज के युवाओं को ऐसे समाजसेवियों से प्रेरणा लेनी चाहिए, जो कभी सामाजिक कार्य करते हुए अपने लिए श्रेय की इच्छा नहीं करते।इस अवसर पर डा राजीव गुप्ता, गौरव जैन,विकास गुप्ता, नितीन सचिन आदि उपस्थित रहे |