प्रसव कार्य में शिथिलता पर 12 आशा का रोका मानदेय

प्रसव कार्य में शिथिलता पर 12 आशा का रोका मानदेय

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा।सीएचसी पर कार्यरत आशा कार्यकर्त्रियों द्वारा प्रसव कार्य में शिथिलता बरतने पर मई माह का मानदेय रोक दिया गया है। बताया गया कि, वर्ष के प्रथम तीन माह में इन आशाओं ने एक भी प्रसव सीएचसी पर नहीं कराया है।

सीएचसी अधीक्षक डा मसूद अनवर ने बताया कि, क्षेत्र के डगरपुर, बडागांव, अहमदनगर, मंसूरपुर, लहचौडा, खैला, भगोट, टुकाली आलमगीर और सिंघौली तगा गांव की 12 आशा कार्यकर्त्रियों की प्रसव कार्य में शिथिलता पाई गई है। इन आशा कार्यकर्त्रियों ने वर्ष के प्रथम तीन माह में एक भी प्रसव सरकारी अस्पताल में नही कराया है, जबकि इनके क्षेत्र से करीब 60 प्रसव प्राइवेट अस्पताल में होने पाए गए हैं। ऐसे में इनका मई माह का मानदेय तत्काल रोके जाने की संस्तुति उच्च अधिकारियों को की गई है।बताया कि, कार्य में सुधार होने तक उक्त निर्देश लागू रहेंगे।