मतगणना हॉल से लेकर मीडिया सेंटर पर होंगे कूलर व शीतल पेयजल

मतगणना हॉल से लेकर मीडिया सेंटर पर होंगे कूलर व शीतल पेयजल

मतगणना में जुटे स्टाफ को गर्मी से बचाने की कवायद 

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा।कस्बे के एलसीपी कालेज में मतगणना के दिन गर्मी के प्रकोप से कर्मियों से लेकर मीडिया कर्मियों को बचाने की व्यवस्था होगी।इस संबंध में जिलाधिकारी के शुक्रवार को जरूरी निर्देश दिए।

बागपत लोकसभा के लिए दूसरे चरण में 26 मई को मतदान हुआ था। इसकी ईवीएम मशीनें खेकड़ा के एलसीपी कालेज में बने स्ट्रांग रूम में कडी सुरक्षा में बंद हैं। चार जून को मतगणना होगी। ऐसे में भीषण गर्मी से बचने के लिए कर्मचारियों, सुरक्षाकर्मियों, मीडियाकर्मियों को भरपूर पेयजल, कूलर आदि की जरूरत रहेगी। शुक्रवार को जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने मतगणना स्थल का जायजा लिया। सम्बन्धित अधिकारियों को तमाम नियमों का पालन करने के निर्देश दिए। 

उन्होंने लोक निर्माण विभाग को मजबूत बेरीकेटिंग के साथ अन्य तैयारी करने,मतगणना में प्रतिभाग करने वालो के लिए गर्मी से बचाव के इंतजाम दूरस्त करने के निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम ज्योति शर्मा भी मौजूद रही।