छिडकाव के लिए दवाई जिनके पास, उन्हें नहीँ कराया बजट मुहैया और बजट वाले थैली नहीं खोल रहे

संचारी रोग नियंत्रण अभियान
संवाददाता राहुल राणा
दोघट।जिनके पास दवाई है उनके पास छिडकाव के लिए बजट ही नहीं और जिनके पास बजट है उनका सहयोग नहींं मिल रहा | ऐसे में सवाल उठता है कि दवाई छिडकाव की जिम्मेदारी किसकी है और बजट मुहैया कौन कराएगा |इसी ऊहापोह में सीमित संसाधनों से स्वास्थ्य विभाग मच्छर मार दवाई का छिडकाव करा रहा है | इस बात का पता तब चला जब एक स्वास्थ्य कर्मी ने खुलासा किया |
भड़ल गांव में बुखार और डेंगू से पीड़ित लोगों ने दवाई का छिड़काव कराने की मांग की , जिस पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिनोली के बीएचओ प्रवीण कुमार ने बताया कि दाहा, भड़ल, धनौरा, तवेलागढ़ी गांव में दवाई का छिड़काव कराने के लिए वीडीओ बिनौली को पांच लीटर दवाई छिड़काव कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने दी है।
प्रवीण की मानें तो,स्वास्थ्य विभाग के पास दवाई तो हैं, लेकिन उसके पास छिड़काव के लिए बजट नहीं है। यह बजट ग्राम प्रधान के पास होता है। उन्होंने बताया कि ,भडल ग्राम प्रधान से दवाई छिड़काव के लिए सहयोग मांगा ,लेकिन उनका सहयोग हमें नहीं मिल रहा है। इसलिए यह जिम्मेदारी वीडीओ बिनौली को सौंपी गई है। वह अपने स्तर से दवाई का छिड़काव ग्राम प्रधानों से कराएंगे। फिलहाल दवाई छिडकाव के झमेले में संतोषजनक खबर है कि,भड़ल में बुखार और डेंगू के नए मरीज नहीं आए हैं।