माह अगस्त में अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारकों को निःशुल्क गेहूँ व चावल खाद्यान्न होगा वितरण : डीएम

माह अगस्त में अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारकों को निःशुल्क गेहूँ व चावल खाद्यान्न होगा वितरण : डीएम

रमेश बाजपेई 
रायबरेली। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कहा कि खाद्य आयुक्त के निर्देशानुसार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के अन्तर्गत माह अगस्त, 2024 हेतु आवंटन चार्ट के अनुसार नियमित खाद्यान्न का आवंटन निर्गत किया गया है। एन0आई0सी0, उ0प्र0 की ऑनलाइन रिपोर्ट के अनुसार जनपद रायबरेली में अन्त्योदय अन्न योजना के 101913 राशनकार्डों (341210 यूनिट) एवं पात्र गृहस्थी योजना के 458915 राशनकार्डों से सम्बद्ध 1910367 यूनिटों हेतु कुल 13118.790 मी0टन गेहूँ एवं चावल खाद्यान्न का आवंटन किया गया है। जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारियों, जिला पूर्ति अधिकारी एवं जिला खाद्य विपणन अधिकारी, रायबरेली को निर्देश दिये है कि शासन एवं खाद्यायुक्त द्वारा दिये गये निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए माह अगस्त, 2024 (उठान माह जुलाई, 2024) हेतु उपर्युक्तानुसार नगर निकायवार/विकास खण्डवार निर्गत गेहूँ व चावल के आवंटन का दुकानवार आवंटन/ब्रेकअप निर्गत करते हुए, समयान्तर्गत आवंटित खाद्यान्न का नियमानुसार उठान/निर्गमन कराना सुनिश्चित करायें।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद रायबरेली में अन्त्योदय अन्न योजना के 101913 राशनकार्ड/परिवार हैं, जिसमें सम्बद्ध यूनिटों/लाभार्थियों की संख्या 341210 है। पात्र गृहस्थी के अन्तर्गत 458915 राशनकार्ड/परिवार हैं, जिसमें सम्बद्ध यूनिटों/लाभार्थियों की संख्या 1910367 है। इस प्रकार जनपद में अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी के कुल राशनकाडों की संख्या 560828 है, जिसमें सम्बद्ध यूनिटों/लाभार्थियों की संख्या 2251577 है।जिलाधिकारी ने कहा कि खाद्यायुक्त के आवंटन आदेश के अनुसार नगर निकायवार/ विकास खण्डवार प्रचलित राशनकार्डों एवं उनसे सम्बद्ध यूनिटों के आधार पर निर्धारित मानक के अनुसार आवंटन/ब्रेकअप तैयार किया गया है। जिलाधिकारी ने खाद्यायुक्त से प्राप्त आवंटन के सम्बन्ध में निर्देश दिये गये हैं कि आवंटन माह अगस्त, 2024 (उठान माह जुलाई, 2024) में अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थियों के लिये जनपदवार आवंटन के अनुसार खाद्यान्न का उठान एवं वितरण सुनिश्चित किया जायेगा। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के अन्तर्गत अन्त्योदय अन्न योजना के अन्तर्गत जनपद में प्रति कार्ड धारक 14 किग्रा गेहूँ व 21 किग्रा0 फोर्टिफाइड चावल (कुल 35 किग्रा) खाद्यान्न का वितरण निःशुल्क किया जायेगा।