उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने गाँव की चौपाल कार्यक्रम में पहुंच कर लोगों को किया संबोधित।

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने गाँव की चौपाल कार्यक्रम में पहुंच कर लोगों को किया संबोधित।

शिवगढ़ रायबरेली lविकास क्षेत्र की रायपुर निरुआ ग्राम सभा में गांव की चौपाल कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पहुंचेl सर्वप्रथम उनका स्वागत जनपद की सीमा पर स्थित पीपलेश्वर हनुमान मंदिर पर खंड विकास अधिकारी बछरावां शिव बहादुर सिंह के नेतृत्व में अन्य अधिकारियों के साथ किया गयाl तत्पश्चात उनका काफिला अपने निर्धारित कार्यक्रम की ओर बढ़ाl कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के बाद उपमुख्यमंत्री पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों  द्वारा फूलमाला पहनाकर व पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया इस मौके पर उपमुख्यमंत्री ने गांव में चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनीl साथ ही साथ उन्होंने एक सामुदायिक विवाह  स्थल का भी उद्घाटन व वृक्षारोपण भी कियाl इस मौके पर जनसभा को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सबका साथ, सबका विकास और सबके विश्वास के आधार पर काम करती हैl हमारी सरकार ने बिना किसी भेदभाव के लोगों तक प्रत्येक योजना का लाभ पहुंचाने का काम किया हैl साथ ही साथ उन्होंने विपक्ष को जमकर आड़े हाथों लिया और भारत जोड़ो यात्रा की मुहिम चलाने वाले लोगों को अपने पुरखों की सीट बचाने तक की सलाह दीl इसी कड़ी में उन्होंने यह भी कहा कि बछरावां विधानसभा हमारे मित्र और इस विधानसभा के पूर्व विधायक जननायक रामनरेश रावत की कर्मभूमि रही है, अब वह इस संसार में नहीं हैl इसलिए हम जल्द से जल्द इस क्षेत्र में जननायक विधायक राम नरेश रावत के नाम से एक मार्ग का नाम करण करने का प्रयास करेंगे इस मौके पर दर्जा प्राप्त मंत्री वीरेंद्र तिवारी पूर्व एमएलसी राजा राकेश प्रताप सिंह ,पूर्व विधायक राजाराम त्यागी,जनमेजय सिंह,मनीष सिंह महराजगंज मण्डल अध्यक्ष सत्यप्रकाश वर्मा,शिवगढ़ मंडल अध्यक्ष डॉ जी बी सिंह भारतीय जनता पार्टी पदाधिकारी एवं हजारों की संख्या में कार्यकर्ता एवं प्रशासनिक अमला मौजूद रहा l