यूपी बोर्ड परीक्षा-2024 में जनपद के 21 मेधावी विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

यूपी बोर्ड परीक्षा-2024 में जनपद के 21 मेधावी विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

••इंटर में स्टेट टॉप 10  सूची में बागपत के 6 विद्यार्थियों के शमिल ने प्रदेश में  लहराया परचम
••प्रदेश में स्थान प्राप्ति पर 1 लाख रुपये व जनपद मेन स्थान प्राप्त करने वालों को ₹21000 का चेक प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर किया सम्मानित

ब्यूरो डा योगेश कौशिक

बागपत।प्रदेश की माध्यमिक शिक्षामित्र परिषद द्वारा आयोजित वर्ष 2024 की हाईस्कूल एवं  इंटरम के मेधावी छात्र- छात्राओं को विधायक डॉ अजय तोमर व जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में सम्मान स्वरूप भेट किए प्रमाण पत्र व टेबलेट देकर सन्मानित किया जिसमें हाई स्कूल के 11 विद्यार्थी व इंटरमीडिएट के 11 विद्यार्थी थे जिसमें कुल 22 मेधावी विद्यार्थियों में से 16 बालिकाएं थी जिन्होंने जनपद की स्थित सूची में अपना स्थान बनाया है उल्लेखनीय बात जनपद बागपत के लिए यह भी है कि, इंटरमीडिएट की टॉप 10 स्टेट सूची में जनपद बागपत के 6 विद्यार्थी रहे हैं जिन्होंने प्रदेश में अपनी मेधा का परचम लहराया है और जनपद का नाम रोशन किया है। जनपद स्तर पर टॉप 10 सूची में आने वालों को 21000 रुपए प्रदेश स्तर पर स्टेट टॉप 10 सूची में आने वालों को 1 लाख रुपए का चेक देकर सम्मानित किया है यह कार्यक्रम लखनऊ में माo मुख्यमंत्री जी ने मेधावियों को सम्मानित किया, जिसमें इंटरमीडिएट के टॉपर विशु को मुख्यमंत्री ने प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो, टैबलेट व चेक देकर सम्मानित किया।

 जिलाधिकारी ने यूपी बोर्ड की 10वीं व 12वीं की परीक्षा में  जनपद में शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों व शिक्षकों को  बधाई दी। जनपद में यूपी बोर्ड दसवीं  में  टॉप टेन में 11 बच्चों ने बाजी मारी जिसमें जिला टॉपर प्रथम स्थान अनस, अवंतिका चौधरी ,साक्षी शर्मा ,आर्ची, मानसी, अनुशी, किट्टू , जिया, अवी तोमर ,जिज्ञासा, शैली  हाई स्कूल के सभी विद्यार्थियों को ₹21000 का चेक ,टैबलेट प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

इंटरमीडिएट की टॉप टेन सूची में प्रथम स्थान पर विशु चौधरी ,प्रिया, गरिमा तोमर ,कार्तिक श्लोक वर्मा ,अभिषेक प्रदेश की टॉप 10 सूची में रहे हैं जिनको एक-एक लाख रुपए का चेक देकर सम्मानित किया गया जबकि जनपद में सातवें  स्थान पर स्वाती कौशिक, स्नेहा, अवनी तोमर ,श्रेया शर्मा, वैभव  जनपद में टॉपर रहे जिनको  ₹21000 चेक देकर सम्मानित् किया।