दानवीर भामाशाह का जन्म दिन मना "व्यापारी कल्याण दिवस" के रूप में, व्यापारियों को किया गया सम्मानित
••व्यापार से जुड़े विभागों ने उद्यमियों ने व्यवसायियों ने लगाई प्रदर्शनी
संवाददाता नीतीश कौशिक
बडौत। प्रदेश सरकार द्वारा दानवीर भामाशाह के जन्मदिवस 29 जून को "व्यापारी कल्याण दिवस के रूप में जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सेंट्रम होटल में बृहद् स्तर पर मनाया गया ,जिसमे सम्बंधित अधिकारियों ने व्यापार से जुड़े बिंदुओं पर प्रकाश डाला ।
बताया गया कि,भामाशाह द्वारा राज्य के कल्याण के लिए अपना सर्वस्व दान करते हुए महाराणा प्रताप की सहायता की गयी थी ।समारोह में राज्य कर विभाग में पंजीकृत व्यापारियों के लिए राज्य सरकार द्वारा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में विस्तारपूर्वक बताया गया।
जिलाधिकारी द्वारा दानवीर भामाशाह के बारे में तथा व्यापारियों के कल्याण से संबंधित सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डाला गया तथा व्यापारियों व उधमियों को अधिक से अधिक राजस्व देने के लिए प्रेरित किया गया। समारोह में राज्य कर विभाग को सबसे अधिक कर देने वाले व्यापारी सतेन्द्र कुमार मलिक स्वामी फर्म सर्वश्री भारत आटो एजेंसी, दिल्ली रोड, बडीत तथा चेतन लाल साझीदार फर्म सर्वश्री गुडविल इण्डस्ट्रीज खेकडा, को मोमेंटो तथा प्रशस्ति पत्र देकर जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया ।
समारोह में औधोगिक विकास विभाग की तरफ से ओडीओपी योजना के अंतर्गत स्टॉल विभिन्न फर्मों द्वारा लगाये गये। स्टॉल आकृति ज्वैल काफ्ट, बंसल टैक्सटाईल्स, सर् पीसी क्वालिटी फर्नीचर तथा सर्वश्री जिया हैण्डलूम द्वारा अपने और बासरी प्रदर्शनियां लगाई जिसका जिलाधिकारी ने अवलोकन किया।