विकास भवन में पेंशन संबंधी समस्याओं के समाधान हेतु आयोजित कैम्प संपन्न
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत।निराश्रित विधवा, वृ़द्धावस्था व दिव्यांग पेंशन योजना के तहत जिले के लाभार्थियों की समस्याओं के त्वरित समाधान एवं आधार प्रमाणीकरण इत्यादि हेतु विकास भवन परिसर में आयोजित दो दिवसीय कैंप के अंतिम दिन भी बड़ी संख्या में प्राप्त पेंशन की शिकायतों, समस्याओं का समाधान करते हुए नये आवेदनों को भी प्राप्त किया गया।
केंप के दूसरे और अंतिम दिन पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 5 बजे तक कैम्प का आयोजन किया गया तथा जिन लाभार्थियों की आधार केवाईसी लम्बित हैं, उन लाभार्थियों की आधार से संयुक्त किया गया । इस दौरान कैम्प में विधवा पेंशन की 157 शिकायतें प्राप्त हुई ,जिसमें 97 प्रकरण केवाईसी से संबंधित थे, जिसमें सभी शिकायतो का निस्तारण मौके पर ही किया गया। वृद्धावस्था पेंशन की 356 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें 100 प्रकरण केवाईसी से संबंधित थे ,जिनकी मौके पर केवाईसी की गई। दिव्यांग पेंशन की 35 शिकायतें प्राप्त हुई, सभी शिकायतोंशआज का निस्तारण मौके पर ही किया गया, जिसमें 2 प्रकरण केवाईसी से संबंधित थे।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी हरेंद्र सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी रश्मि यादव, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी श्रीमती तूलिका शर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी मौहम्मद मुशफेकीन आदि उपस्थित रहे।