नवनिर्मित शौचालय टैंक की दीवाले धंसने से मलबे मे किशोर की दबकर हुई मौत।

नवनिर्मित शौचालय टैंक की दीवाले धंसने से मलबे मे किशोर की दबकर हुई मौत।

रमेश बाजपेई 
बछरावां रायबरेली। थाना क्षेत्र के  भूपखेड़ा मजरे कुर्री गांव में शनिवार की सुबह तकरीबन 7 बजे के आसपास नवनिर्मित शौचालय की दीवाल धंसने से मलबे मे एक किशोर दब गया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गईl मिली जानकारी के अनुसार  मृतक किशोर शिवम पुत्र रामनरेश उम्र लगभग 17 वर्ष अपने नवनिर्मित शौचालय के पास भरे बरसात के पानी को हटाने का कार्य कर रहा था, तभी शौचालय के टैंक की दीवाले धसने से वह टैंक के अंदर में फंस गया, तत्पश्चात ग्रामीणों तथा जेसीबी की मदद से चार घंटे तक  रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गयापरंतु किशोर की जान नहीं बचाई जा सकीl मृतक किशोर शिवम के पिता रामनरेश ने बताया कि अभी 8 दिन पूर्व ही शौचालय के टैंक की स्लैप पड़ी थी, बरसात के कारण शौचालय के पास पानी भर गया, तभी शिवम वहां मिट्टी डालने का कार्य कर रहा थाl परंतु अचानक टैंक की चारों दीवाले धंस गई, जिससे वह टैंक के अंदर फंस गयाl सूचना पर पहुंची पुलिस ने किशोर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैl इस बाबत थाना प्रभारी विजेंद्र शर्मा ने बताया कि शव को कब्जे में ले लिया गया है, आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही हैl घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पूर्व विधायक रामलाल अकेला ने मृतक किशोर के पारिजनो को ढाढस बधाते हुए अपनी शोक संवेदना व्यक्त कीl घटना के समय घटनास्थल पर लोगों का भारी हुजूम जमा हो गया और भारी संख्या में पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहाl