हमारा उम्मीदवार कमल का फूल होगा, उसे ही वोट देना और जिताना ही एकमात्र लक्ष्य : बसंत त्यागी
नगर निकाय चुनावों को लेकर भाजपा ने की बैठक
ब्यूरो डा योगेश कौशिक
बड़ौत|भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक में नगर पालिका परिषद चुनाव के विषय में चर्चा की गई ,जिसमें मुख्य वक्ता क्षेत्रीय उपाध्यक्ष एवं नगर के निकाय चुनाव प्रभारी बंसत त्यागी ने कहा कि ,अभी से घर-घर जाकर सरकार की योजनाओं का क्रियान्वयन और प्रचार प्रसार करना है। उन्होंने कहा कि नगर निकाय चुनावों में भाजपा कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता दी जाएगी और निष्पक्षता से टिकट दिया जाएगा।
बसंत त्यागी ने कहा कि, हमारा उम्मीदवार कमल का फूल होगा और उसको उम्मीदवार मानते हुए सभी को उस उम्मीदवार के पक्ष में भारी मतदान करना, कराना और विजेता बनाना है।
कहा कि ,भाजपा सरकार गरीब और कमजोर वर्गों की सरकार है। इसमें सभी वर्गों को योजनाओं का लाभ और सम्मान मिला है। उन्होंने आगामी कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि ,सभी इन कार्यक्रमों को सफल बनाने में जुट जायें।बैठक का संचालन जिला महामंत्री एड बिजेंद्र शर्मा ने किया।
इस दौरान नगर निकाय चुनाव संयोजक एवं जिला उपाध्यक्ष राकेश जैन, अनिल तोमर, जिला संयोजक डॉ विनय त्यागी, सह संयोजक प्रभात कुमार, पूर्व मंत्री सहाब सिंह, नगर अध्यक्ष अमित जैन, क्षेत्रीय सोशल मीडिया प्रभारी गौरव तोमर, डॉ पुष्पेन्द्र तोमर, जिला मीडिया प्रभारी पवन शर्मा, श्रीभगवान तोमर, गौरव शर्मा भानू, सभासद योगेश तोमर, नगर उपाध्यक्ष राजगोपाल कश्यप, जीत सिंह कश्यप, कालूराम रुहेला, एड अमित कश्यप, प्रधान गुलबीर, अमित राठी, प्रदीप भूरा, प्रतिभा शर्मा डिमरी, रीना ढिंगरा, सुभाष राजपूत, सुभाष, घनश्याम स्वामी, उदयवीर दांगी, राकैश जैन आदि मौजूद रहे।