गाँव के दुलारे कुलदीप व सुरेन्द्र की याद में शूटिंग वालीवाल प्रतियोगिता

गाँव के दुलारे कुलदीप व सुरेन्द्र की याद में शूटिंग वालीवाल प्रतियोगिता

दोनों दोस्तों के पुत्र युग राठी व सम्राट राठी ने किया उद्घाटन

संवाददाता राहुल राणा

दोघट। ग्राम गांगनौली में कुलदीप राठी कानूनगो व दिल्ली पुलिस के एसआई सुरेन्द्र राठी की याद में प्रथम वालीवाल शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन कुलदीप के पुत्र युग राठी और सुरेंद्र के पुत्र सम्राट राठी ने संयुक्त रूप से किया |उद्घाटन मैच में टीकरी की टीम विजयी रही। 


बता दें कि, कुलदीप राठी और सुरेंद्र राठी में गहरी मित्रता थी | दुर्घटना में कुलदीप की मौत की सूचना पर सुरेन्द्र भी एकदम अपने तैनाती स्थल से चल दिया था | विधि का विधान, कि उसकी भी दुर्घटना में मौत हो गई | गाँव वालों ने दोनों का अंतिम संस्कार एक ही समय कर उनकी याद को अमर बनाने के लिए आज शूटिंग वालीवाल का आयोजन किया गया |

इस दौरान प्रतियोगिता के मैच में लगभग 22 टीम भाग ले रही हैं | मैच के रेफरी सतेंद्र दिल्ली पुलिस ने टीमों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए |

इस मौके पर धर्मेंद्र प्रधान, इकबाल सिंह, डायरेक्टर चमन प्रधान, संजीव प्रधान, सूर्य में एक दरोगा, चरण सिंह आदि के अलावा युवा टीम उपस्थित रहे। मैच रात और दिन चलेगा।विशेष कमैटी के लिए उत्सव राठी , अमित गटवा , प्रवीण धारा आदि ने बताया कि, विजेता टीम के लिए प्रथम पुरस्कार 21 हजार रुपये रखा गया है