टीकरी सीएचसी पर नहींं कोई व्यवस्था लिहाजा हड्डी रोग विशेषज्ञ द्वारा चिकित्सा शिविर आयोजित

टीकरी सीएचसी पर नहींं कोई व्यवस्था लिहाजा हड्डी रोग विशेषज्ञ द्वारा चिकित्सा शिविर आयोजित

संवाददाता राहुल राणा

दोघट | मिथन नर्सिंग होम के हड्डी रोग विशेषज्ञ द्वारा कस्बा टीकरी की पक्की चौपाल में चिकित्सा कैंप का आयोजन किया गया, जिसमे कस्बे के लोगो को जो भी आर्थो संबधित समस्याएं थी, उनका उपचार किया गया। 

समाजसेवी शिवकुमार राठी ने बताया कि, क्षेत्र में हड्डी रोगों से इलाज की कोई व्यवस्था उपलब्ध नहीं है। 2014 में टीकरी में सीएचसी मंजूर की गई थी, जो बनकर तैयार हो चुकी है, परंतु अभी तक भी क्षेत्र के लोग हड्डी रोग समस्याओं से जूझ रहे हैं , फलस्वरूप कस्बे में मिथन नर्सिंग होम बड़ौत के सहयोग से निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे डॉ अभिनव भारत द्वारा 200 से अधिक मरीजों का निःशुल्क उपचार किया गया।इस दौरान डॉ अभिनव भारत, शिवकुमार राठी अनुज कुण्डू, हरेंद्र तोमर, रविन्द्र शर्मा, सुमित गिरी आदि मौजूद रहे।